Himachal Pradesh के Hamirpur जिले में हो रही Heavy Rainfall के चलते शनिवार को Pung Khad में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान तीन टिप्पर और एक JCB खड्ड में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर Driver और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। टिप्पर चालक जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। Fire Brigade विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है।